MS Excel में नंबर से पहले “0” कैसे ऐड करे
MS Excel में किसी भी नंबर से पहले अगर “0” लिखते है
जैसे – 0404 – enter करने के बाद – 404 टाइप होता है
ऐसा इसलिए होता है क्योकि किसी भी नंबर के पहले 0 का कोई महत्व नहीं होता है इसलिए MS एक्सेल 0 को ignore कर देता है
लेकिन हम अगर जनरल तरीके में ले तो हमें कई बार नंबर से पहले 0 लिखना पड़ता है
जैसे –
- मोबाइल नंबर से पहले हम 0 ऐड करते है – 0123456789
- Account number से पहले भी हमें कभी कभी 0 ऐड करना पड़ता है
नंबर से पहले 0 ऐड करने के लिए पहले हमें सेल का फॉर्मेट change करना पड़ेगा
- सबसे पहले हम कॉलम सेलेक्ट करेंगे जिसका हमें फॉर्मेट चेंज करना है
- कॉलम सेलेक्ट करने के बाद right click करेंगे सिलेक्टेड कॉलम में
- Right क्लिक कर के Format cell सेलेक्ट करेंगे
- Format cell सेलेक्ट करने पर विंडो ओपन होगा जिसमे हमें Number tab में Text सेलेक्ट करना पड़ेगा
- text सेलेक्ट करने के बाद Ok कर दे जैसे की नीचे दिए हुए इमेज में दिखाया गया है
अब हम नंबर से पहले 0 ऐड कर सकते है |